जयपुर पुलिस (Jaipur Police) कार्रवाई में एक बार फिर बड़ा एक्शन देखने को मिला है। राजस्थान पुलिस ने डीजीपी राजीव शर्मा (DGP Rajiv Sharma) के निर्देश पर ऑपरेशन वज्र प्रहार (Operation Vajra Prahar) चलाकर 8 जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान 529 पुलिस टीमों ने 4056 ठिकानों पर दबिश देकर करीब 1758 वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। https://theindiamoves.com/story/big-action-of-operation-vajra-prahar-in-jaipur-rapid-raids-in-many-districts-hundreds-of-miscreants-arrested